• November 20, 2025 6:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नाना-नाती की एक साथ चली गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 6, 2024

राज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के शंकर बिगहा मोड़ के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार नाना-नाती की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के पालीगंज निवासी परवीन कुमार के पुत्र अंशु कुमार और नवादा बुंदेल खंड निवासी खेयाली प्रसाद का पुत्र अरुण कुमार है।
परिजनों ने बताया कि नाना-नाती मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवादा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद खुदागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्वजन को भी सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं।
खुदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने कहा कि शक्कर बिगहा मोड़ के समीप दुर्घटना की सूचना मिलने पर गश्ती वाहन को घटनास्थल पर भेजी गई। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि गश्ती वाहन दोनों को उठाकर इस्लामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई। सड़क में सन्नाटा होने के चलते अज्ञात वाहन का पता नहीं लग पाया है। हमलोग आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुट गए हैं।