• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साढ़े 19 लाख लूट में पुलिस कोलकाता में की छापेमारी, जाने कौन धराया…

ByReporter Pranay Raj

May 6, 2024

राज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने मछली व्यवसायी से लूट केस में एक बदमाश को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से लूट का 78 हजार रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तार लुटेरा भरावपर निवासी सन्नी कुमार उर्फ रुखिया है। घटना के बाद लुटेरा कोलकाता के बुजबुज स्थित अपने ससुराल में छिपा था। तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि 29 अप्रैल को व्यवसायी जहानाबाद निवासी सुधीर कुमार साढ़े 19 लख रुपए लेकर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक बदमाश उनके आंख में मिर्च डालकर रुपए लूट लिया था । इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 78 हजार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी और रुपए की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है ।