• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेटी को ट्रेन पर बिठाने गई महिला से चेन स्नेचिंग…

ByReporter Pranay Raj

May 5, 2024

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर बेटी को श्रमजीवि एक्सप्रेस ट्रेन पर बिठाने आई महिला से सक्रिय बदमाशों ने चेन स्नेचिंग कर लिया। महिला को जब इसका आभास हुआ तो स्टेशन पर ही हाय तौबा मचाने लगी।

पीड़िता बड़ी पहाड़ी निवासी राजीव रंजन की पत्नी प्रियंका कुमारी ने बताया कि बेटी अमीषा मेहरा को दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर बिठा रही थी। भीड़ अधिक होने के कारण लोग जल्दी-जल्दी ट्रेन चढ़ रहे थे। उसी दौरान एक युवक उनके शरीर को धक्का देते हुए निकल गया। जब उनको चेन छीनने का अहसास हुआ तब तक युवक काफी दूर चला गया था। महिला ने बताया कि शिकायत करने जीआरपी के थाना गई तो थानाध्यक्ष ने स्टेशन टिकट रहने पर ही मामला दर्ज करने की बता कहकर पल्ला झाड़ लिया ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों के अंदर यह चौथी घटना है । ट्रेन आने के वक्त पुलिस वर्दी में नहीं रहते हैं । जिसके कारण बदमाशों में पुलिस के प्रति खौफ नहीं है और लगातार घटना कौन जाम दे रहा है। रेल थानाध्यक्ष  ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।