• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेखौफ बदमाश: अंधाधुंध फायरिंग से दहला शहरी इलाका, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2024

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के काशी तकिया मोहल्ले में गुरुवार को दिन के उजाले में बदमाशों ने मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। बदमाशों ने फायरिंग के साथ जमकर रोड़ेबाजी किया। इसके पूर्व बट से पीटकर दो लोगों को जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके से एक कारतूस व एक खोखा बरामद की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई में जुट गई है। पिटाई से जख्मी मो. अरशद समेत दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। ढलाई की गई गली में बाइक ले जाने से रोकने पर घटना को अंजाम दिया गया।

जख्मी अरशद ने बताया कि नगर थाना के कागजी मोहल्ला निवासी शाहनबाज ट्रिपल लोड बाइक पर सवार होकर मोहल्ले से गुजर रहा था। एक दिन पूर्व ही मोहल्ले में पीसीसी ढलाई की गई थी। जिसके कारण आने जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा था। जब उसने और कुछ अन्य लोगों ने शाहनबाज को उस रास्ते से जाने से मना किया तो वह गाली गलौज पर उतर आया और फोन कर अन्य साथियों कोबुला लिया। सभी बदमाश चेहरे को नकाब से ढंके था। बदमाश रोड़ेबाजी व बट से पिटाई करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिससे भगदड़ मच गई। गोली से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में छिप गए। लोगों की मानें तो बदमाशों ने दो दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग किया।
लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मौके से एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। अग्रेतर कार्रवाई तेज कर दी गई है।