• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पत्नी ने पति को राइफल संग कराया गिरफ्तार, जाने मामला…

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2024

राज – 7903735887 

लहेरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देसी राइफल और 2 कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश गगनदीवान मोहल्ला निवासी इबरार का पुत्र मो इमरान है। साल 2016 में हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने मारपीट का आवेदन दो थी। इसके लिए उसे थाना बुलाया गया था। जब उसके मोबाइल की तलाशी ली गई तो हथियार के साथ उसक फोटो मिला। जिसके बाद उसे सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने पक्की तालाब निवासी मुन्ना के घर हथियार रखने की बात बताई जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से पलंग के नीचे से एक देशी राइफल और 2 कारतूस बरामद हुआ हालाकि सूचना मिलते ही वह कट्टा लेकर घर से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।