• November 20, 2025 6:22 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – होमगार्ड का शव आते ही गांव में मच गया कोहराम…

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2024

राज – 7903735887 

चुनाव ड्यूटी पर तैनात नालंदा जिले के एक होमगार्ड की बुधवार को किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु बिगहा निवासी रामजी प्रसाद हैं। गुरुवार को शव गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि किशनगंज में लोकसभा चुनाव के लिए जवान ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार की सुबह अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य होमगार्ड और स्थानीय पुलिस ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
शव गांव पहुंचने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मी भी पहुंचे। सभी ने नम आंखों से दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।