• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यूपी से परिजन लाएं युवक का शव, जाने कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Apr 25, 2024

राज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला निवासी स्व. शिवकुमार प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई। 26 मार्च को सहोखर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। मौत के बाद परिजन शव लेकर लौट आएं। यहां यातायात थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। घटना के बाद यातायात थाना पुलिस केस दर्ज की थी।

मृतक के छोटे भाई राजेश कुमार ने बताया कि भैया के साथ वह बाइक से सहोखर मार्केटिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई जख्मी हो गए। बड़े भाई अचेत हो गए थे। पटना से रेफर किए जाने के बाद गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा था। जहां उनकी मौत हो गई। यातायात थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटना के बाद केस दर्ज कर लिया गया था। अग्रेतर कार्रवाई तेज कर दी गई है।