• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फोरलेन पार कर रहे स्कूली वाहन में कार की जोरदार टक्कर, 12 बच्चे…

ByReporter Pranay Raj

Apr 20, 2024

राज – 7903735887 

पावापुरी थाना अंतर्गत करमपुर गांव के पास शनिवार की सुबह निजी स्कूल की पिकअप फोरलेन पार कर रही थी। उसी दौरान तेज गति की कार पिकअप से टकरा गई। घटना में पिकअप पर सवार सरस्वती विद्या मंदिर निजी स्कूल के एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गए। कार चालक भी जख्मी हुआ। घटना के बाद दोनों वाहन का चालक फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस जख्मी बच्चों को विम्स ले गई। जहां से तीन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वाहन बच्चो लेकर स्कूल जा रही थी। करमपुर के पास चालक बिना बाएं-दाएं देखे फोरलेन पार करने लगा। उसी दौरान नवादा की ओर से आ रही तेज गति की कार पिकअप से टकरा गई। ग्रामीण घटना का कारण पिकअप चालक की गलती बता रहे हैं।

पावापुरी थानाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया गया। बच्चे विम्स में इलाजरत हैं। तीन बच्चों को पटना रेफर किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।