• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार मोहल्ला में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शुभम् पॉली क्लिनिक की हुई शुरुआत ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 17, 2024

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ला में बुधवार को शुभम् पॉली क्लिनिक की शुरुआत हुई । क्लिनिक का उद्घाटन संचालक के पिता बच्चू पासवान द्वारा किया गया।

इस मौके पर संचालक डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि छोटे जगहों में बड़े शहरों जैसा इलाज की व्यवस्था हो इसी तरह का प्रयास किया गया है । हमारे यहां लेप्रोस्कोपी से हर्निया, अपेंडिक्स, गॉलब्लैडर स्टोन सहित अन्य तरह के ऑपरेशन की व्यवस्था है। इसके अलावा डॉक्टर सीमा कुमारी द्वारा महिला रोग से संबंधित सभी प्रकार के इलाज किया जाएगा  । उन्होंने बताया कि खानपान और रहन-सहन के लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण लोग कई तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । शरीर में किसी प्रकार का कष्ट होने पर उसे नजरअंदाज नहीं करके डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ताकि समय आने पर बीमारी पर काबू पाया जा सके । नहीं तो नजरअंदाज के कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेता है।

इस मौके पर डॉक्टर रोहित अमर ,डॉ राजशेखर, डॉ विश्वजीत, फंटूश कुमार बबलू कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे ।