• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला की मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 16, 2024

रोहित – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बेलदरिया गांव में मंगलवार को आग से झुलसकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। मृतका स्व. दुर्गा चौहान की 70 वर्षीया पत्नी चिंता देवी है। पुत्र अनुज चौहान ने बताया कि सोमवार को वह घर में खाना बना रही थी। तभी गैस के रिसाव से आग लग गयी और मां झुलस गयी। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी। वह घर में अकेली रहती थी। मौत की खबर मिलते ही परिजन रोने लगे। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।