• November 20, 2025 6:11 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – झांसा दे फ्रॉड ने खाते में रुपया जमा कराया, फिर 25 हजार निकाल लिया, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2024

राज – 7903735887 

पावापुरी ओपी क्षेत्र के एक एटीएम में रुपए की निकासी करने आए युवक से शातिर साइबर ठगों ने हेल्प लाइन नंबर बताने के बहाने एटीएम का पिन देख कर 25 हजार रुपए की ठगी कर लिया।

मानपुर थाना इलाके के तेतरावा निवासी कौशल कुमार ने बताया कि शनिवार को वह रुपए की निकासी के लिए एटीएम आया था। रुपए निकालने के लिए जैसे ही उसने एटीएम कार्ड को मशीन में डाला तो कार्ड अंदर गिर गया। जिसके बाद पास खड़ा एक लड़का ने मशीन के ऊपर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर बात करने को कहा।

जब वह हेल्पलाइन नबर पर बात करने की कोशिश करने लगा तो युवक ने पूछा कि एटीएम में कितने रुपए हैं जिस पर उसने 1000 बताया। युवक ने कार्ड में कम से कम 25000 रहने के बाद ही मशीन में फंसे कार्ड निकलने की बात बताई।

किसी तरह उसने रुपए का जुगाड़ कर ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रुपए डलवाया। ठग ने उसे कैमरे पर नजर रखते हुए पिन डालने को कहा। जिसपर उसने कई बार पिन उसके सामने पिन डाला। काफी देर तक जब कार्ड बाहर नहीं निकला तो फ्रॉड ने दोबारा कैमरे को देखते हुए पिन डालने के कहा। इसी बीच उसके मोबाइल पर 25000 कट जाने का मैसेज आया। जब वह बाहर निकला तो फ्रॉड फरार हो चुका था। पावापुरी पुलिस पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना जानें को कहा |