• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महापर्व छठ: खरना का प्रसाद ग्रहण , 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू …

ByReporter Pranay Raj

Apr 13, 2024

राज – 7903735887 

छठ महापर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना में खीर का मीठा प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद स्वयं ग्रहण किया। इसके बाद परिवार व सगे संबंधियों का प्रसाद खिलाया गया। नालंदा के बड़ागांव और औंगरी धाम में व्रतियों यहां 4 दिनों तक प्रवास कर व्रती भगवान भास्कर की आराधना करते हैं।

बडगांव की मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम्य को कुष्ठ रोग हो गया था। उन्होंने बड़गांव तालाब में स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की थी। जिससे वह निरोग हो गए थे। तब से अब तक बिहार ही नहीं झारखंड , बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली यूपी समेत अन्य जगहों से लोग यहां 4 दिनों तक प्रवास कर पूजा अर्चना करते हैं।

छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं । किसी भी आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और वोट की व्यवस्था की गई है। दूर दराज से आने वाले व्रतियों की सुविधा के लिए पंडाल की व्यवस्था है । जहां लोग आराम से रह सकते हैं। सीसीटीवी से इलाके में विशेष नजर बनाई जा रही है।