• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बीच सड़क धू -धू  कर जल जल गयी ट्रक ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 13, 2024

राज – 7903735887 

धान लेकर राइस मिल जा रहे ट्रक के इंजन में शुक्रवार की रात आग लग गयी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गयी। उसपर लदा लाखों का धान जलने से बच गया। ड्राइवर ने बताया कि हिसुआ से बिहारशरीफ धान लेकर जा रहे थे। तभी सिलाव थाना के श्री गांधी स्कूल के पास शार्ट सर्किट से इंजन में आग लग गयी। उन्होंने इसकी सूचना सिलाव थाना को दी। दमकल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। ट्रक के आगे का भाग जलकर खाक हो गया। थाना प्रभारी इरफान ने बताया कि नालंदा से दमकल मंगाकर आग बुझा दिया गया।