• November 20, 2025 6:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पुलिस व बीएसएफ की छापेमारी, ढेरों कारतूस-हथियार संग 6 गिरफ्तार

ByReporter Pranay Raj

Apr 6, 2024

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद गया। साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, 126 कारतूस, दो कट्‌टा व मैगजीन बरामद हुआ।

डीएसपी नुरुल हक ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा मोहल्ले में दो लोगों को गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस और बीएसएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद रिजवी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम और मोहम्मद साहब नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया।

फिर भनक मिली कि कुछ अपराधी एक घर में में हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ की टीम के साथ मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस छापेमारी में मोहम्मद फरदीन और मोहम्मद कैसर नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद फरदीन के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और पांच राउंड गोली बरामद किए गए।

इसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को तीन पिस्टल, एक कट्टा और 126 कारतूस बरामद किया। सभी गिरफ्तार हथियार तस्कर है। पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्कर के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक, बीएसएफ के अधिकारी व जवान शामिल थे।