• November 20, 2025 6:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हिरण्य पर्वत पर बजरंग दल ने गरीबों को दिया भोजन-बिस्किट…

ByReporter Pranay Raj

Mar 30, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

लॉकडाउन में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता घूम-घूमकर गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। हिरण्य पर्वत पर मजदूर परिवारों के भूखे रहने की सूचना पा कार्यकर्ता खाना और बच्चों के लिए बिस्किट लेकर पहुंच गए। बच्चों के हाथों को सैनिटाइज कर उन्हें बिस्किट का पैकेट दिया गया। इसके बाद बड़ों को खाना मिला। खाना लेने के लिए गरीबों में आपाधापी मची थी। लोग खाना लेने के लिए शोर मचाने लगे। करीब 200 लोगों को खाना दिया गया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल चौक, भराव मोड़ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को भी खाने का पैकेट दिया। इस मौके पर जिला संयोजक गौरव कुमार उर्फ टिपू, नगर मंत्री यशपाल कुमार उर्फ बिट्‌टू, गोपाल कुमार, संजय कुमार समेत दल के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसी तरह सदर आलम स्कूल प्रबंधन ने गरीबों के बीच चावल-आटा का वितरण किया।


जदयू नेता गरीबों को देंगे सब्जी मिश्रित खिचड़ी
जदयू नेता रिशू कुमार ने बताया कि वह हिरण्य पर्वत पर रह रहे गरीबों के बीच सब्जी मिश्रित खिचड़ी का वितरण मंगलवार से करेंगे। अन्य संपन्न लोगों को भी भूखों की मदद के लिए आगे आने की दरकार है।