• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इंटर छात्रा की मौत के बाद किया सड़क जाम, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Apr 4, 2024

सौरभ – 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत गोसांई मठ मोड़ के समीप बेलगाम स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार स्कूली छात्रा को टक्कर मार दिया। जिससे बच्ची वाहन में फंसकर घिसटती चली गई। भागने में वाहन सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गया। पलटने के बाद वाहन के पहिए में बच्ची फंसी थी। जिससे उसकी जान चली गई। बच्ची की मौत इलाज के दौरान विम्स में हुई।
मृतका मानिक बिगहा निवासी शिवधारी महतो की 16 वर्षीया पुत्र करीना कुमारी इंटर में पढ़ाई करती थी। कोचिंग से लौटने के दौरान हादसा हुआ। घटना के बाद चालक फरार हो गया। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। लोगों को प्रावधान के तहत मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन दे शांत कराया गया। करीब घंटे भर बाद पुलिस जाम हटाने में सफल हुई।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। परिवार ने बताया कि छात्रा कोचिंग से लौट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।