• November 20, 2025 6:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सनराइज के शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, मैट्रिक में 195 बच्चे फर्स्ट…

ByReporter Pranay Raj

Mar 31, 2024

राज  – 7903735887 

सोहसराय स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर के करीब 195 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। इसमें 15 छात्रों ने 94 प्रतिशत से 80 प्रतिशत अंक लाएं। कोचिंग के कुल 180 ने फर्स्ट डिवीजन के मार्क्स लाएं। संचालक श्रवण कुमार मेहता ने मिठाई खिलाकर सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।
संचालक ने बताया कि हमारे यहां बच्चों पर बोझ देकर शिक्षा नहीं दी जाती है। कोचिंग कोर्स के विषयवार शिक्षक बच्चों को ट्रिक के माध्यम से सिलेबस पूरा करवाते है। इसी का नतीजा है कि हर बार यहां के छात्र परचम लहराते हैं।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान के शिक्षकों के द्वारा बेहतर शिक्षण व्यवस्था व सेल्फ स्टडी के कारण अच्छे अंक प्राप्त कर सके। सभी ने सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षक व अपने माता पिता को दिया। 94 प्रतिशत से 80 % तक अंक प्राप्त करने वालों में रिया राज, दानिश, धीरज, दिव्यांशी, राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, दीपक कुमार, राखी कुमारी व अन्य शामिल हैं।