• November 20, 2025 5:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिहार सेंट्रल स्कूल के होली मिलन समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल 

ByReporter Pranay Raj

Mar 22, 2024

राज – 7903735887 

होली के मौके पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को नूरसराय के डोइया-शिक्षानगर स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में दिखा। बच्चों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जमकर मस्ती की। शिक्षकों ने भी आपस में गले मिलकर होली की बधाई दी। निदेशक श्याम सुंदर प्रसाद ने होली के अवसर पर सभी लोगों में बच्चों सा यह उत्साह बने रहने की कामना की।

उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए होली सीखने का पर्व है। यह पर्व एक-दूसरे के सुख-दुख बांटना, आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करना व लोगों की मदद करना सिखाता है। उन्होंने सभी छात्रों से केमिकल वाले रंगों से दूर रहने, बड़ों का आर्शीवाद लेने और किसी को तंग नहीं करने की सीख दी। खुशी मनाने वालों में निरंजन शर्मा, कृष्णदेव प्रसाद, रामदेव प्रसाद, विद्या कुमारी, सुप्रिया, रेशमा, रागिनी, संगीता आदि शामिल थी।