• November 20, 2025 5:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके से लोडेड माउजर संग दो गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Mar 17, 2024

राज – 7903735887 

नगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बारादरी मोहल्ला में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉड़ों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी सुधीर प्रसाद के मकान में हुई। जहां किराए के कमरे में रहकर बदमाश फ्रॉड कर रहे थे। मौके से एक माउजर, चार कारतूस, पांच मोबाइल, एप्पल कंपनी का लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के मूसापुर निवासी मंजीत कुमार और नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के नीमचक निवासी प्रवीण कुमार शामिल है।

छापेमारी अपर थानाघ्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में दारोगा गुलाम मुस्तफा, प्रशिक्षु दारोगा धर्मेंद्र कुमार, तौकीर खान, गौरव कुमार सिंह, आरक्षी गौरव कुमार, अमन कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर मिली कि बारादरी में सुधीर प्रसाद के मकान में किराए पर रहकर कुछ युवक ठगी का काम कर रहे हैं। इसके बाद वरीय अधिकारी के आदेश पर मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से हथियार-कारतूस, लैपटॉप व ठगी में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान बरामद हुआ।

पूछताछ में सरगना मंजीत ने बताया कि लोन देने का झांसा दे, वह नागरिकों से ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।