• November 20, 2025 6:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – गरीबी का दंश, सड़क पर गिरी चीनी उठाने के लिए टूट पड़े बच्चे…

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2020

क्राइम रिपोर्टर – 7079013889 

एक तो गरीबी, उसपर लॉकडाउन। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। खाने के लिए अनाज के लाले पड़ रहे हैं। इसी हालत में रविवार को टमटम पर लदा चीनी का एक बोरा फट गया। काफी सारा चीनी सड़क पर बिखर गया। उसे उठाने के लिए दर्जनों बच्चे सड़क पर मारामारी करने लगे। पुलिस के मना करने के बाद ही महादलित बच्चे नहीं मान रहे थे। घटना बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बिहारशरीफ-बरबीघा सड़क पर हुई। दो बच्चे तो झाड़ू लेकर सड़क पर ही चीनी इकट्ठा करने लगे।


बिहारशरीफ से अस्थावां की ओर जा रहे टमटम पर चीनी का बोरा लदा था। रेलवे लाइन को पार करते ही बोरा फट गया और चीनी सड़क पर बिखर गया। पास के ही महादलित बस्ती के दर्जनों बच्चों चीनी जमा करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। पर बच्चे नहीं मान रहे थे।