• November 20, 2025 5:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नचिकेता कॉन्सेप्ट स्कूल ने चौंकाया, नवोदय-सिमुलतला व सैनिक स्कूल की परीक्षा में दर्जनों बच्चे सफल ….

ByReporter Pranay Raj

Mar 8, 2024

पप्पू कुमार – 7903735887 

अस्थावां के काठमांडू टोला में स्थित नचिकेता कांसेप्ट स्कूल ने चौंका दिया है। यहां के दर्जनों बच्चों ने नवोदय-सिमुलतला व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है।स्कूल के प्राचार्य ज्ञानदीप कुमार ने बताया कि नवोदय में ,सिमुलतला और सैनिक स्कूल में अब तक कई छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। यह संस्थान की बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता शिक्षकों की मेहनत और बच्चों के कठिन परिश्रम से मिली है।

संस्थान के प्रबंधक नवीन कुमार और पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि स्कूल में कुशल शिक्षकों की निगरानी में नवोदय,सैनिक, सिमुलतला, नेतरहाट प्रवेश परीक्षा की तैयारी छात्र-छात्राओं से करवायी जाती है। यही कारण है कि कम समय में स्कूल इलाके का प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है।

वर्तमान में अभी 525 बच्चे नामांकित है। बच्चों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा व उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था है। छात्रावास के बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखा जाता है। साफ-सफाई बेहतर है। सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई कराई जाती है। स्कूल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वर्ष यहां से सिमुलतला मेंसत्यम कुमार चयन हुआ है | सत्यम  ने अपनी सफलता का श्रेय यहां शिक्षकों को दिया।