• November 20, 2025 5:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वरमाला के पहले दुल्हन के सखी की गोली मारकर हत्या, जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2024

राजा – 7903735887

सरकार द्वारा शादी या अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। बावजूद कुछ लोग अपनी शान शौकत दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं ।

सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावांडीह गांव में समधि मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई। मृतका विजय सिंह की 19 साल की पुत्री करीना कुमारी दुल्हन की सखी व गोतिया की बुआ थीं।

परिजनों ने बताया कि धनावां डीह गांव निवासी रंजीत सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात पटना से सरमेरा आई थी। समधि मिलन के वक्त युवती अपने परिवार के साथ छत पर से समारोह देख रही थी। उसी दौरान सराती पक्ष की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। जिससे एक गोली छत पर खड़ी युवती को लग गई और मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना के बाद शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हर तरफ रोने बिलखने की चीत्कार गूंजने लगी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। एसपी अशोक मिश्र ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।