• November 20, 2025 5:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धूमधाम से बिहार सेंट्रल स्कूल ने मनाया वर्षगांठ, डीएसपी ने दी बड़ी सीख…

ByReporter Pranay Raj

Mar 3, 2024

राजा – 7903735887 

नूरसराय के डोइया के शिक्ष नगर में स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल ने रविवार को 19वां वर्षगांठ मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में बागवानी महाविद्यालय नालंदा नूरसराय के प्राचार्य डॉ. रणधीर कुमार और ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावक को संबोधित किया।

डॉक्टर रणधीर ने जब बचपन की कहानियों को दोहराते हुए लोगों को यह कहा कि ट्रैफिक तो जिंदगी के हर मोड़ पर है लेकिन उससे निकलने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी है। डीएसपी ने बच्चों को ट्रैफिक के नियमों को बहुत ही गहराई से बताया। कहा नियम के उल्लंघन पर ही चालक व सवारों की जान जाती है। नियम का पालन जुर्माना से बचने के लिए नहीं, बल्कि जान की रक्षा के लिए करे।

इसके बाद और अतिथि के रूप में प्रदुमन कुमार धर्मेंद्र कुमार डॉक्टर आशुतोष कुमार आदि उपस्थित रहे प्रदुमन कुमार ने कहा कि टीचर और अभिभावक के बीच में टू वे कम्युनिकेशन होना चाहिए। प्राचार्य श्याम सुंदर प्रसाद ने भी बच्चों को मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चों ने खूब धमाल मचाया।

इन बच्चों ने मचाया धमाल

साक्षी, स्नेहा, नेहा, निशु, प्रिया, खुशबू, आशा, आराध्या, प्रगति, सौम्या, मनसा, पीहू, अंश, आयुष, ज़ैद प्रिंस, विकास, आकाश, आशीष, वैष्णवी, अवंतिका, अंजलि, नेहा, सिमरन, प्रतिज्ञा, हिमांशु, निशा, गुंजन, धर्मपाल, आयन, शशिकांत, खुशबू, आशीष, कशिश, स्नेहा, मोहित, संदेश, संकेत समेत अन्य