• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – इबादत कर लौट रहे दो युवकों की मौत से कोहराम, जाने कैसे गई जान…

ByReporter Pranay Raj

Feb 26, 2024

राज – 7903735887 

नालंदा थाना अंतर्गत राजगीर एनएच 120 जे टोल प्लाजा के समीप सड़क हादसे में 2 बाइक सवार युवको की मौत हो गई। जबकि तीन युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ।

मृतकों में नगर थाना इलाके के महलपर निवासी मोहम्मद फैजाज का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनस फैजल और बनौलिया निवासी एहतेशाम अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असद आलम है ।जबकि घायलों में बनौलिया निवासी मोहम्मद आमिर , मोहम्मद फैयाज और मोहम्मद समीर शामिल है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी । डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मल्लिक ने बताया कि सभी युवक

शब-ए-बारात के मौके पर इबादत करने के लिए 2 बाइक से राजगीर गए थे। लौटने के दौरान टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गई। उसके पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर सवार युवकों की भी टक्कर हो गई। जिससे पहले बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार ने कोहराम मच गया।

बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है। जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वाहन की पहचान की जा रही है ।