• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लाखों की सम्पत्ति हो गई स्वाहा, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 22, 2024

राज – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र इलाके के कागजी मोहल्ले में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक किराना स्टोर में आग लग गई। बताया जाता है कि दुकान मालिक दुकान को बंद करके अपने भाई के साथ बाजार गए थे। स्थानीय लोगों के द्वारा किराना दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी गई। इस आगलगी घटना में 6 लाख का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार मोहम्मद असगर ने बताया कि अग्निशमन की टीम भी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची थी। जिससे आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगो को काफी मशक्कत करना पड़ा। दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वही आगलगी की घटना के कारण आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई। इस आगलगी की घटना में दुकान के पास लगे एक वाहन को भी अपने चपेट में ले लिया।