• November 20, 2025 5:40 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कागज का बंडल दे दंपती से 50 हजार की ठगी, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 21, 2024

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना अंतर्गत पीएनबी शाखा के पास बुधवार को सक्रिय ठगों ने कागज का बंडल देकर दंपती से 50 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित महादेव बिगहा निवासी श्रवण चौहान पत्नी के साथ बैंक में रुपये जमा करने आए थे। उसी दौरान ठगों ने उन्हें झांसा देकर रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत की है।
ग्रामीण ने बताया कि पत्नी व बच्ची के साथ बाजार आए थे। बैंक में रुपये जमा करने थे। पत्नी को कतार में लगा दिया। तभी ठगों ने उन्हें बैंक के बाहर बुलाया। बातचीत के दौरान कहा कि उनके पास तीन लाख रुपये हैं। इसे वह किसी को देना चाहते हैं। बदले में उन्होंने श्रवण से 50 हजार रुपये की मांग की। श्रवण ने अपनी पत्नी से रुपये लेकर ठगों को दे दिया। ठगों ने रुमाल में बंधा बंडल उन्हें दिया। कुछ देर के बाद रुमाल खोलने में उससे कागज का बंडल निकला।
ठग ने रुमाल में लपेटकर नोट का बंडल उन्हें थमा दिया। इसके बाद श्रवण ने रुपये जमा करने के लिए रुमाल में लिपटा बंडल अपनी पत्नी को दिया। पत्नी ने रुमाल खोलकर देखा तो अंदर नोट की जगह कागज का बंडल निकला। उन्होंने ठगों को खोजने की कोशिश की, उससे पहले बदमाश चंपत हो गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच के लिए बैंक पहुंची। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।