• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मोगल कुआं बौलीपर मोहल्ला में नव्या मैटरनिटी सेंटर का हुआ उद्घाटन

ByReporter Pranay Raj

Feb 19, 2024

राज – 7903735887 

सोहसराय के मोगल कुआं बौलीपर मोहल्ला में सोमवार को नव्या मैटरनिटी सेंटर की शुरुआत की गयी |  शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर क्लिनिक के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि महिलाओं के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा । क्लिनिक की संचालिका डॉक्टर नीतु कुमारी ने बताया कि स्त्री रोग से संबंधित सभी प्रकार का इलाज यहां किया जाएगा। खासकर बांझपन, नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी, गर्भपात अत्याधुनिक संसाधनों के साथ कुशल टीम के द्वारा किया जायेगा । सप्ताह में एक दिन महिला रोग से संबंधित रोगियों को मुफ्त इलाज किया जाएगा । सबसे बड़ी खासियत यह है कि सिजेरियन डिलीवरी के मरीज को मात्र 3 दिनों में ही छुट्टी दे दी जाएगी | मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार , सुमन कुमार भारती, डॉ नीरज कुमार, नीतीश कुमार व अन्य ने बधाई दी ।