• November 20, 2025 5:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – किड्स केयर कान्वेंट : मां शारदे की गयी आराधन ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 14, 2024

सौरभ – 7903735887 

शहर के हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज केयर कान्वेंट के प्रांगण में बुद्धवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना व हवन की गई। मौसम खराब रहने के बावजूद भी पट खुलने के बाद मां सरस्वती की दर्शन के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर भक्ति गीत व संगीत प्रस्तुत कर पूरे विद्यालय प्रांगण को भक्तिमय कर दिया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर वर्ग प्री नर्सरी में लगभग 40 बच्चों का नामांकन भी किया गया और उन्हें मां सरस्वती की प्रतिमा को साक्षी मानकर लिखने की शुरुआत की।

इस मौके पर विद्यालय निदेशक विनय कुमार ने कहा कि माँ सरस्वती हम सभी को सद्बुद्धि देकर हमारा जीवन कल्याण करती है। व्यक्ति की सद्बुद्धि ही उसे सफलता और विकास के मार्ग पर ले जाती है। बसंत पंचमी के अवसर पर हम सभी माँ सरस्वती के आशीर्वाद से स्वयं के लिए सद्बुद्धि के आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं।

प्राचार्या नूतन कुमारी ने कहा कि बच्चों के जीवन में विद्या की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। मैं प्रार्थना करती हूँ कि माँ सरस्वती हमारे सभी बच्चों को एक अच्छा और कामयाब इंसान बनने का आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौके पर विद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी अनिमेश मुखर्जी, साधु शरण प्रसाद, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, आनंद कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार, इशु, नेहा, रिया, तमन्ना, प्रवीण छोटे प्रसाद अनिल कुमार के अलावे समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं, एवं हजारों की संख्या में बच्चे और अभिभावक शामिल हुए ।