• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – रद्दी का बंडल दे जीविका दीदी से ठगी, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Feb 9, 2024

राज – 7903735887 

हिलसा थाना इलाके में इन दिनों सक्रिय ठग राह चलती महिलाओं को आए दिन निशाना बना रहे हैं। ताजा घटना जीविका दीदी के साथ हुई। फ्रॉडों ने महिला को रद्दी का बंडल दे दो हजार नगदी, सोने की कर्णबाली व मोबाइल की ठगी कर ली। पीड़िता हिलसा थाना क्षेत्र के भोकलापर गांव की रहने वाली है।

महिला ने बताया कि जीविका में सीआरपी है। शुक्रवार को वह जीविका कार्यालय से पैदल ही सर्वे करने के लिए मियां बिगहा गांव जा रही थी। तभी दो अनजान आदमी एक छोटे बच्चे के साथ आया। उसने कहा कि बच्चा भूखा है कि कुछ पैसे दे दीजिए।

तभी एक ठग ने दूसरे की जेब से रुपये की गड्डी निकालकर कहा कि यह मंदबुद्धि है। कुछ रुपये देकर इससे गड्डी ले लीजिए, नहीं तो गिरा देगा। महिला ने गड्डी मांगा तो उसने कहा कि बदल में कुछ सामान देना होगा। महिला उसकी बातों में फंस गयी। एकांत में जाकर उसे रुपये, मोबाइल व कनबाली दे दिया। ठगों ने कहा कि आगे चलिये आपका सामान लौटा देंगे।

सामान लेने के बाद दोनों ठग आगे-पीछे हो गये और गायब हो गये। थोड़ी दूर आगे जाने पर महिला ने देखा तो गड्डी के उपर और नीचे 10-10 के नोट थे। बीच में रद्दी कागज था। इसके बाद महिला फूट-फूट कर रोने लगी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।