• November 20, 2025 5:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्रेमी के दरवाजे पर अनशन किए है प्रेमिका…

ByReporter Pranay Raj

Feb 8, 2024

सूरज – 7903735887 

हरनौत के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र के बराह गांव में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। प्रेमिका दो दिनों से प्रेमी के दरवाजे पर अनशन किए है। युवती के आने पर प्रेमी घर में ताला लगाकर परिवार संग गांव से फरार हो गया।

युवती पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत बीर गांव के निवासी कृष्ण प्रसाद सिंह के 20 वर्षीय पुत्री मंजूषा कुमारी है। युवती ने बताया कि तीन साल पहले पुरषोतम से जान पहुंचान हुई। संबंध गहरा होने पर दोनाें लिव इन रिलेशन में रहने लगे। तीन माह पूर्व जगदंबा स्थान करौटा में भगवान को साक्षी मानते हुए मंदिर में शादी रचाई थी।

कुछ दिन के बाद कोर्ट में दोनों मिलकर शादी भी कर लिया। घर परिवार के दूर दोनों मिलकर किराए के रूम में रहते थे। जहां से प्रेमी एकाएक भागकर गांव चला आया। मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। जब वह प्रेमी के घर पहुंची तो उसे मारपीट कर बाहर निकाल, सभी फरार हो गए। दुल्हन के वेश भूषा में युवती को दरवाजे पर देख ग्रामीण हैरान हैं। ओपी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि युवती के परिजनों को बुलाया गया है। जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई होगी।