• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महज चार हजार के लिए गर्भवती की हत्या, कुआं से मिली लाश…

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2024

डायमंड – 7903735887 

राजगीर थाना इलाके के विस्थापित नगर गांव में महज 4 हजार नहीं देने पर निर्दय ससुराल वालों ने गर्भबती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी । हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव कुएं में फेंक दिया। मृतका हीरा चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी अनीता कुमारी है।

छबीलापुर थाना इलाके के नेकपुर निवासी मृतका के पिता मुनारिक चौधरी ने बताया कि 2 साल पहले बेटी की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही रुपए के लिए उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से दामाद मायके से एंड्राइड मोबाइल और रोजी रोटी कमाने मद्रास जाने के लिए 4 हजार रुपए की मांग कर रहा था। मायके वाले रुपए और मोबाइल देने में असमर्थ हुए तो उसके साथ मारपीट किया करता था। 2 माह की गर्भवती रहने के बाबजूद भी पति और ससुरार वाले उसके साथ मारपीट किया करते थे। बुधवार की रात भी मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या के शव को कुएं में फेंक दिया। ताकि मामला हादसा प्रतीत हो ।

राजगीर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद ही मौत की कारणों का पता चल पाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।