• November 20, 2025 5:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मुंशी ने ही निकला कांड का मास्टर माइंड , जानें कारनामा ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2024
thief

सूरज – 7903735887 

सारे थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के पास सरकार योजना से भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण स्थल से ट्रैक्टर के साथ 150 सीएफटी गिट्टी व तीन बंडल लोहे का सरिया चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ कर दिया। मुंशी ने ही चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था।

थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि जहानाबाद के बंधुगंज निवासी कौशलेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी करायी थी। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच चल रही थी। छानबीन में पता चला कि वहां मुंशी का काम करने वाला पटना जिला के मोकामा निवासी मनीष कुमार का चोरी में हाथ है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी गये सामान भी बरामद कर लिये गये हैं। आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।