• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लॉकडाउन: मेहमानों के लिए नहीं खुल रहा घर का दरवाजा..

ByReporter Pranay Raj

Mar 28, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889
नागरिकों को समझ आ गया है कि वैश्विक महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है। इस कारण नागरिक घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। शनिवार को शहर की सड़कें, गलियां और मोहल्ला सुनसान रहा।


परिवार को घर से नहीं निकलने की जिम्मेवारी महिलाओं ने संभाल रखी है। बच्चों को पुलिस अंकल द्वारा पिटाई तो बड़ों को आप से ही है परिवार, कहकर घरों में रोक रही है। यही नहीं। घर आए मेहमानों के लिए भी दरवाजा नहीं खुल रहा है। दरवाजे के बाहर मेहमानों को चाय-नाश्ता देकर विदा किया जा रहा है। कुल मिलाकर लॉकडाउन के छठे दिन जिला का अधिकांश हिस्सा सुनसान रहा। बिना काम से घरों से निकलने वालों को पुलिस सब सिखा रही है। नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं।