• November 20, 2025 5:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेखौफ बदमाश: रंगदारी नहीं देने पर मुखिया पति को रॉड से पीटा, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jan 19, 2024

डायमंड – 7903735887 

दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मुखिया पति समेत दो को रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया। घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में शुक्रवार को हुई। जख्मी हुसैना पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी के पति ओंकार कुमार उर्फ सिंटू महतो और संजय प्रसाद को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्प्ताल रेफर कर दिया गया।

मुखिया पति ने बताया कि माध्यमिक उच्च विद्यालय प्लस टू में वह चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। गांव का बदमाश उनसे दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगा। रंगदारी देने से इंकार करने पर बदमाशों ने रॉड से पीटकर उन्हें व एक सहयोगी जख्मी कर दिया। पिटाई के बाद बदमाश ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दिया है।

थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि मुखिया पति ने केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।