• November 20, 2025 5:31 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महाराणा प्रताप महान योद्धा थे-भवानी सिंह

ByReporter Pranay Raj

Jan 19, 2024

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जदयू नेता ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि की। उन्होंने लोगों से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेने की अपील की। साथ ही कहा कि महाराणा प्रताप महान योद्धा थे।

उन्होंने कहा कि मुगलों के खिलाफ उन्होंने बहादुरी से युद्ध लड़ा। उनकी वीरता व साहस से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने देश के लिए बलिदान देने को तैयार रहना चाहिए। उनकी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा। कार्यक्रम में पिंटू सिंह, प्रभाकर सिंह, बिट्टू सिंह, गोपाल सिंह, सोनू सिंह, सत्यम सिंह, बबलू सिंह, मुनचुन सिंह, अंकित सिंह, मोहित सिंह, विशाल सिंह, अशोक गिरि, राजेश पांडे, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, गुंजन कुमार आदि मौजूद थे।