• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक माह का वेतन….

ByReporter Pranay Raj

Mar 27, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने वैश्विक आपदा को देखते हुए अपने एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार को मदद से सरकार को आर्थिक बल मिलेगा। सभी के समर्थन एवं जनसहयोग से इस आपदा निपटने में सरकार सफल हो सकेगी। राज्य के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रधानमंत्री के आह्वान पर अपने घरों से बाहर नहीं निकले। जागरूक नागरिक का परिचय दें ।