• November 20, 2025 5:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बयान पर उबाल, फूंका सांसद का पुतला…

ByReporter Pranay Raj

Jan 6, 2024

राज – 7903735887 

सांसद कौशलेंद्र कुमार के राम मंदिर के न्यौता के विवादित बयान पर जिले के कुछ संगठनों में उबाल है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को अस्पताल चौक पर सांसद का पुतला दहन किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन कुशवाहा ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में करोड़ों लोगों का त्याग और समर्पण लगा है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अब वह लम्हा आने वाला है। जबकि हम सबके आराध्य अपने जन्मस्थान में उचित जगह पर विराजमान होने वाले हैं।
ऐसे में जो भी हिंदू विरोधी ताकते समाज में हैं। वे डरे एवं सहमे हैं। इसलिए अनाप-सनाप वयानबाज़ी कर रहे हैं। श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की तुलना श्राद्ध या बेटी के विवाह से करना कितना बेतुका और अपमानजनक प्रतीत होता है। इस मौके पर विभाग संयोजक विकाश कुमार, जिला संयोजक अमर राज, नागमणि कुमार, सत्यम कुमार, संग्राम कुमार, सुमित जैनसन, रोहित कुमार, संजीव कुमार, सुमन कुमार, सुमन देव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।