• November 20, 2025 5:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नीतीश कुमार को मिलनी चाहिए देश की कमान: सांसद ….

ByReporter Pranay Raj

Jan 5, 2024

राज – 7903735887 

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शुक्रवार को नालंदा कॉलेज परिसर में हरी झंडी दिखाकर चलंत शौचालय व एंबुलेंस को रवाना किया। प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने सांसद का स्वागत किया।

सांसद ने कहा कि राम मनोहर लोहिया के आदर्श को मानने वाले बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ग्रामीण एवं शहरी स्वच्छता के लिए जो कार्य किए हैं उसमें यह चलन्त शौचालय काफी उपयोगी साबित होगा। सांसद निधि से एम्बुलेंस लाचार एवं गरीब मरीजों की सेवा में हमेशा उपलब्ध रहेगी। तीनों अनुमंडल अस्पताल में एक एंबुलेंस मरीज के घर से लाने एवं ले जाने में सुगमता से उपलब्ध रहेगा।सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार सबसे अनुभवी नेता है। इन्हें आज नहीं तो कल देश की कमान मिलनी चाहिए।

कार्यक्रम में हरनौत, राजगीर, हिलसा, अस्थावां,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उपमुख पार्षद जदयू जिला अध्यक्ष मो. अरशद, महानगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रदेश सचिव महमूद बक्खो, डॉ शशिकांत टोनी,अमित कुमार रिक्की अधिवक्ता, कुमार मंगलम, वार्ड पार्षद इंजीनियर अली अहमद, आशीष कुमार, मोहम्मद मिराजुद्दीन, मन्ना यादव, दिनेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।