• November 20, 2025 5:47 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सौहार्द प्रगाढ़ करने की मंशा से क्रिकेट टूर्नाटमेंट का आयोजन…

ByReporter Pranay Raj

Dec 29, 2023

सौरभ  – 7903735887 

शहर के बड़ी दरगाह मुसाफिर खाना मैदान में  इमरान मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में बड़ी दरगाह और कोनासराय के बीच खेला गया। आयोजन वार्ड प्रतिनिधि मो. बम्मी  ने कराया।

वार्ड प्रतिनिधि बम्मी ने कहा कि यहां के लोगों में आपसी विवाद होते रहता था। आपसी सौहार्द प्रगाढ़ करने की मंशा से टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। मेरे दोस्त मो. इमरान का क्रिकेट टूर्नामेंट सपना था। जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएं। टूर्नामेंट में शहर के 32 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन कराने से इस विवादित जगह में एक अच्छी पहल कराने से आयोजक का शुक्रगुजार हूं।

इस अवसर पर शाहिव मियां, मो. सज्जू, इनायत हुसैन उर्फ़ नन्हें, अरसनाल, मो. फरदीन उर्फ़ बन्नू, मो. फुद्दन, समीर व अन्य मौजूद थे।