• November 20, 2025 5:35 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वायरस प्रोटेक्शन ड्रेस में पुलिस नागरिकों से कर रही घर में रहने की अपील

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2020

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

नोवेल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जिले की पुलिस को वायरस प्रोटेक्शन ड्रेस उपलब्ध कराया गया है। कोरोना के कर्मवीर कहे जाने वाले पुलिस कर्मियों को वायरस संक्रमण का खतरा था। सिर से लेकर पांव तक अब कर्मी प्रोटेक्ट हो गए है। इनके ड्रेस से नागरिको को यह समझना चाहिए कि संक्रमण का खतरा सभी को है औऱ घर मे रहकर कोरोना जे प्रकोप से बचा जा सकता है।