• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – कंपकंपाती ठंड में गरीबों का सहारा बना पब्लिक स्कूल एसोसिएशन….

ByReporter Pranay Raj

Dec 26, 2023

राज – 7903735887 

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, नालन्दा द्वारा सोमवार रात बिहारशरीफ शहर में रामचंद्रपुर बस स्टैंड, कारगिल चौक बस स्टैंड, सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर घूम-घूमकर निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान सड़को पर कई रिक्शा ठेला वाले ठंड से ठिठुरते दिखे तो उन्हें इस सर्दी में कंबल का सहारा मिला।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना है। सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल प्रदान करना बहुत जरूरी है। ताकि सर्दियों में निर्धन व्यक्तियों को ठिठुरना ना पड़े।

सचिव पी.सी. रमण ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी किया जाएगा। संघ समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंबल वितरण कार्यक्रम में लगभग 100 निर्धनों को कंबल दिए गए।
कंबल वितरण के दौरान संजीव कुमार, सुधांशु रंजन, प्रमोद कुमार, स्वर्ण प्रकाश, संजय कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।