• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साइबर फ्रॉडों की करतूत ने ली चार बेटियों के मां की जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 26, 2023

डायमंड  – 7903735887 

सोहसराय थाना इलाके के सहोखर मोहल्ले में साइबर ठगी से आहत एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला का पति दिल्ली के होटल में काम करते हैं। वह, घर खर्च के लिए पत्नी को दस हजार रुपया भेजे थे। उनमें 9500 रुपए की महिला से ठगी हो गई। जिससे आहत हो उसने जान दे दी। मृतका विजय साव की 32 वर्षीया पत्नी खुशबू देवी चार बेटियों की मां थीं।

परिवार ने बताया कि पति ने जो रुपए भेजे थे। उससे 9500 रुपए महिला से साइबर फ्रॉडों ने ठग लिया। इस कारण फोन पर पति ने उसे फटकार लगाई थी। रात में खाना खाने के बाद महिला कमरे में बंद हो गई। देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर बेटियों ने बाहर से मां-मां की आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुलने पर बेटी खिड़की से झांकी। तब फांसी लगाकर खुदकुशी का खुलासा हुआ।

प्रभारी थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि महिला ऑनलाइन ठगी हो जाने से आहत थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी।