• November 20, 2025 5:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपहृत आरएमपी की हत्या, नर्स की निशानदेही पर मिली लाश…

ByReporter Pranay Raj

Dec 17, 2023

राज – 7903735887 

सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज-कड़ाह गांव से अपहृत आरएमपी की लाश पुलिस ने रविवार को चंडी थाना इलाके से बरामद किया। शव देखने से पीट-पीटकर हत्या होना प्रतीत हो रहा है। मृतक हैदरगंज-कड़ाह निवासी अनवर हुसैन का 26 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी है। आरएमपी 11 दिसंबर को लापता हो गए थे। उनकी मां तबस्सुम खातून ने 15 को पुत्र के लापता होने होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इलाके में चर्चा है कि आरएमपी का शादीशुदा नर्स से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी भनक लगने पर उसके पति ने सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। शव को भाड़े की स्कॉर्पियो से ठिकाना लगाया गया।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त दंपती से पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा हुआ। निशानदेही पर शव चंडी से बरामद हुआ। एफएसएल की टीम वाहन व शव बरामद होने के स्थान से साक्ष्यों के नमुने एकत्र की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट है।