• November 20, 2025 5:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नए पदाधिकारियों की अगुवाई में रोटरी बनाएगा कीर्तिमान…..

ByReporter Pranay Raj

Dec 15, 2023

राज  – 7903735887 

रोटरी क्लब ऑफ़ नालंदा के कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक कर आगामी सत्र 2024-25 के लिए रोटेरियन राजा बाबू को अध्यक्ष एवं गगन विरमानी को सचिव का पदभार दिया गया। 1 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले नए रोटरी सत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में इनकी अहम भूमिका होगी। ज्ञात हो कि रोटरी सत्र 22-23 में रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के डॉक्टर अजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में रोटरी क्लब नालंदा को डिस्ट्रिक्ट 3250 का बेस्ट क्लब घोषित किया गया था।

चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन अजय कुमार सिन्हा ने विश्वास जताया की दोनों नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में रोटरी नालंदा आगामी सत्र के लिए भी सामाजिक कार्यों में चढ़ बढ़कर हिस्सा ले नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। रोटेरियन डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि रोटरी का कार्य निरंतर समाज कल्याण में बढ़-चढ़कर रहा है। समय-समय पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा का परमानेंट प्रोजेक्ट ऑक्सीजन बैंक बहुत लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन राजा बाबू ने बताया की युवा से सुसज्जित रोटरी नालंदा ने जो विश्वास उन पर जाताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेगे। नवनिर्वाचित सचिव गगन विरमानी ने रोटरी नालंदा के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम अपने इस दायित्व को ईमानदारी से पूरा करेगे।