• November 20, 2025 5:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शुक्र है नहीं मिला पॉजिटिव, जाने अब तक कितनों की हुई जांच….

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2020

सिटी रिपोर्टर  – 7079013889 

गॉड का शुक्र है कि नालंदा में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। करीब एक हजार संदिग्धों की जांच हुई। सभी नगेटिव पाए गए। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए भारत के साथ कई देशों में लॉक डाउन लागू किया गया है। एक्सपर्ट मानते हैं कि कोरोना से बचने का लॉक डाउन कारगर उपाय है। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना फैल गया तो उस पर काबू संभव नहीं है।
ज्यादातर देशवासी कोरोना से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के कर्मवीर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार, सफाई कर्मी समेत अन्य संक्रमण की परवाह न करते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं। सभी की मंशा है कि कोरोना का संक्रमण आपसे दूर रहे। ऐसे में नागरिक धर्म का पालन करते हुए आपका कर्तव्य है कि लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों से निकलने में परहेज करें। बिना आवश्यक काम के घर की लक्ष्मण रेखा न लांघे।