• November 20, 2025 5:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मेयर के हाथों हुआ ‘ब्लूमेडिक्स’ फार्मेसी का उद्घाटन, मिलेगा भारी छूट…

ByReporter Pranay Raj

Dec 13, 2023

राज – 7903735887 

सोहसराय-जलालपुर मोहल्ला में ब्लूमेडिक्स फार्मेसी का उद्घाटन मेयर अनीता देवी द्वारा किया गया। संचालक आयूष देव ने बताया कि  ‘ब्लूमेडिक्स’ निर्धारित दवाओं के वितरण के लिए पूर्ण कानूनी दिशा-निर्देशों का पालन करने वाली रीटेल चेन फार्मेसी है। यहां मिलने वाली सभी दवाएं प्रामाणिक होती हैं। सभी कंपनियों की दवाओं की बिक्री निर्धारित दर से 15 फीसद तक की छूट दी जाती हैं। हम जिले में सर्वोत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा को किफायती और अंतिम व्यक्ति तक सुलभ करने के लिए होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रहे हैं।

सोहसराय के लोगों को अब काफी सुविधा होगी।  करीब 2 लाख से अधिक दवा हर वक्त यहां उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर श्वेता गुप्ता, नवीन कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार के अलावा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रणय कुमार, राकेश आर्यन, गौतम कुमार के साथ साथ गुप्ता परिवार के अन्य सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।