• November 20, 2025 5:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- रोड पर घूमने वालों की हुई कुटाई और करायी गयी उठक-बैठक…

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2020

सिटी रिपोर्टर -7079013889

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। बावजूद कुछ युवक वेबजह बाइक से घूमते नजर आए। ड्यूटी पर तैनात जवानों और पदाधिकारियों ने पहले ऐसे लोगों को रोका, फिर टोका। इसके बाद भी नहीं माने तो कान पकड़ उनकी सड़क पर उठक-बैठक करा कुटाई कर दी गई। नालंदा एसपी नीलेश कुमार भी घूम-घूमकर लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहे थे। एसपी ने बताया कि सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनेटाइजर मंगाया गया है। जिसे जवानों के बीच बांटा जाएगा। साथ ही बैरक और थानों के साथ वाहनों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है । पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान कोरोना के संक्रमण से दूर रहें।