• November 20, 2025 6:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – यूपी के मजदूर की हो गई दर्दनाक मौत, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 24, 2023

डायमंड – 7903735887 

चेरो ओपी के धोवा पुल के समीप मिट्टी से दबकर एक यूपी के मजदूर की मौत हो गई। मृतक यूपी के गोरखपुर निवासी 28 वर्षीय मुरारी प्रसाद है। साथ में काम कर रहे दोस्तों ने बताया कि धोबा नदी पर पुल निर्माण का काम चल रहा था। दोपहर में काम करने के दौरान अचानक मिट्टी गिर गई। जिसमें मुरारी दब गया। दूसरे मजदूरों की मशक्कत कर साथी को निकाल हरनौत अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चेरो ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। सूचना के बाद पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।