• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दीक्षांत समारोह: सूबे को मिले 57 डीएसपी, जाने डीजीपी ने क्या कहा…

ByReporter Pranay Raj

Nov 24, 2023

सूरज – 7903735887 

राजगीर के पुलिस अकादमी ने फिर से सूबे को 57 डीएसपी दिया। 65वीं बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी आरएस भट्‌ठी शामिल हुए।

अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पुलिसिंग की बुनियाद है। इसके बिना सभी चीजे बेमानी है। इसके बाद सत्यनिष्ठा और अनुशासन का स्थान है। पुलिस नागरिकों की रक्षा और समाज से अपराध को मिटाने के लिए है। कानून के दायरे में पुलिसिंग होनी चाहिए। 24 घंटे की नौकरी, आप में वह क्षमता होनी चाहिए कि आप कठिन परिश्रम कर सके।

पासिंग आउट परेड में कुल 57 ट्रेनी डीएसपी पास आउट हुए। जिसमें 22 महिला पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी को घुड़सवारी, आईपीसी एक्ट, तैराकी समेत अन्य कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया गया।