• November 20, 2025 6:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों ने कहीं मारी गाेली, कहीं लहराया हथियार…

ByReporter Pranay Raj

Nov 21, 2023

राज – 7903735887 

इन दिनों जिले में क्राइम ग्राफ बढ़ा है। जिले में  18 घंटे के दौरान बदमाशों ने वायुसेना के कर्मी समेत दो लोगों की लाश गिरा दी। इसके अलावा सोमवार की शाम सरमेरा के धनावांडीह गांव में बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी। जख्मी चिरत्तर चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि जख्मी को रेफर कर दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

उधर, बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में मंगलवार की शाम मूर्ति विसर्जन जुलूस में बदमाशों ने हथियार लहराकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। ग्रामीणों में चर्चा है कि हथियार लहराने वाला बदमाश धर्मेंद्र पासवान है। कुछ ग्रामीणों ने हथियार लहराने का वीडियो बना, उसे वायरल कर दिया।